वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी में बेजुबान पक्षियों को गर्मी के मौसम से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्टाफ के सभी सदस्यों ने शाला परिसर में जो पेड़ पौधे लगे हैं उन पर परिंडे बांधने का एक अभियान शुरू किया और इसी क्रम में स्टाफ के सदस्यों ने परिंडे बांधकर उसमें पानी भरा और पक्षियों को गर्मी से राहत प्रदान करने की कोशिश की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अय्यूब खान, स्टाफ ईशाक अहमद, नवनीत मेहता, जगदीश भट्ट,जगदीश मूंदडा, राधेश्याम मूंदड़ा, हकीम बैग, दशरथ सिंह, रतन लाल महिला सदस्य रेनू शर्मा, शालू बैरवा,डा.अनिता सोनी, सविता तोलंबिया उपस्थित रहे। विध्यार्थियों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया।