Invalid slider ID or alias.

कपासन-पांचवी बोर्ड परीक्षा हुई प्रारम्भ हथियाना केंद्र पर प्रधानाचार्य जागेटिया के नेतृत्व में तिलक एवम गुड़ खिला कर किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।

कपासन।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथियाना में प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परिक्षा कक्षा पांचवी बोर्ड हेतु तय समय विभाग चक्र के अनुसार प्रारम्भ हुई। राजकीय एवम निजी विध्यालय के 55 विद्यार्थियो ने उपस्थित दर्ज कराई। इनमे से 27 छात्र एवम् 28 छात्रा रही। विध्यालय की परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर गुड खिलाकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियो की सुविधा के अनुसार विक्षक के पीछे पंक्ति बनाकर कक्ष तक भिजवाया गया।
इस अवसर पर उषा बारेगामा , नरेश कुमार, घन श्याम वर्मा, राहुल जाजू, ममता खटीक,अभी भावक किशन लाल खटीक, अनु देवी सेन, अच्छाई लोधा, कन्हैया लाल जटिया, सुगना जाट, सहित अभिभावक महानुभाव उपस्थित थे। साथ ही सुरपुर परिक्षा केंद्र पर प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय परिक्षा केंद्र पर 85विद्यार्थियो ने उपस्थित दर्ज की। जिनमें से 42बालक एवम् 43बालिका थी।

Don`t copy text!