Invalid slider ID or alias.

भैंसरोडगढ़-प्रधानाध्यापक ने महिला टीचर को किया कमरे में बन्द, पुलिस ने पहुच कमरा खुलवाया।

 

वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
रावतभाटा।भैंसरोडगढ़ के निकट ग्राम पंचायत तंबोलिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाकरदा में शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने महिला टीचर को कमरे में बन्द कर दिया।
भैंसरोडगढ थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे सूचना मिली की महिला टीचर को कमरे में बंद कर दिया इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तो सामने आया है प्रधानाध्यापक जगदीश चंद्र जाट द्वारा महिला के साथ बदसलूकी और कमरे में बंद किया मौके पर पहुंचकर कमरे को खुलवा कर बाहर निकलवाया।

यह था मामला

इन दिनों छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तंबोलिया की परीक्षा केंद्राअधीक्षक ममता त्रिवेदी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाकरदा के दो अध्यापिका की ड्यूटी तंबोलिया में लगाई दिव्या जैन, फिरोज खान, लेकिन प्रधानाध्यापक जगदीश जाट ने खुद के निर्णय से फिरोज खान की जगह रानी गोस्वामी की ड्यूटी लगा दी रानी गोस्वामी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीरी को शिकायत की इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप विद्यालय पर ड्यूटी देवें दिनांक 13 अप्रैल से प्रधानाध्यापक हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थित लगा रहा था और शाला दर्पण पर सूचना दे रहा था शुक्रवार को सुबह विद्यालय समय पर अध्यापिका रानी गोस्वामी विद्यालय पहुंची और कक्षा छठी से आठवीं को पढ़ा रही थी और कमरे में प्रधानाध्यापक जगदीश जाट आया छात्र छात्राओं को बाहर निकलो बाहर निकलो यह करके निकाल कर कमरे को बाहर से बंद कर दिया रानी गोस्वामी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीरी को सूचना दी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुरा शिवचरण मीणा, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तंबोलिया की ममता त्रिवेदी को मौके पर पहुंच भेज रानी गोस्वामी को कमरे से बाहर निकलवाया।

Don`t copy text!