Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-स्व.रामलाल बैरवा की स्मृति में “पंछी बचाओ परिंडा लगाओ” अभियान के तहत बांधे परिंडे।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।भीषण गर्मी को देखते हुए डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम स्मृति आयोजन समिति के तत्वाधान में चलाए जा रहे “पंछी बचाओ परिंडा लगाओ” अभियान के तहत मंगलवार को स्व.रामलाल बैरवा ग्राम-नेगडिया की स्मृति में कोतवाली थाना निम्बाहेड़ा के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार के सौजन्य से समिति संरक्षक डॉ.जे.एम. जैन, हेल्प सोसायटी अध्यक्षा एकता सोनी, पूर्व पार्षद प्रदीप मोदी आदि की उपस्थिति में दशहरा मैदान में स्थित ढ़ाबेशश्वर महादेव मंदिर परिसर, अशोक वाटिका व दरगाह परिसर में बेजुबान पंछियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधे गए। डॉ.कलाम समिति अध्यक्ष अशरफ मेव ने बताया कि इस अवसर पर समिति द्वारा श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया। मेव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों की प्यास बुझाने के लिए “पंछी बचाओ परिंडा लगाओ” अभियान चलाया जा रहा है जोकि आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा। अभियान के तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर बेजुबान पंछियों की प्यास बुझाने के लिए समिति द्वारा परिंडे बांधे जाएंगे। साथ ही समिति द्वारा समय-समय पर इनकी सार सम्भाल भी की जाएगी।
इस मौके पर हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल, मुश्ताक खान, कॉन्स्टेबल अमित, ज्ञानप्रकाश, समाजसेवी कुलदीप नाहर, हैल्पिंग हैंड फूड कैम्पेन के संयोजक भोपाल सिंह बोडाना, पल्लवन संस्था के हिमांषु बैरवा, डॉ. कलाम समिति अध्यक्ष अशरफ मेव, तालिब अहमद, फिरोज खान, सिराज मेव, हैल्पिंग हैंड फूड कैम्पेन के भोपाल सिंह बोड़ाना ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर समिति के संत राजेश्वर गिरी महाराज, प्रवक्ता मनोहर माली, कन्हैया लाल कुमावत, नर्मदा शंकर आमेटा,विजया लोहार,पप्पू देतवाल,सुरेश नायक आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!