Invalid slider ID or alias.

कपासन-उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर कर भी उग आते हैं वाक्यांश को चरितार्थ किया हथियाना स्कूल की आरती खटीक ने।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रौशन लाल रैगर।

कपासन।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथियाना की छात्रा आरती खटीक पुत्री किशन लाल खटीक काभारत सरकार द्वारा आयोजित नेशनल मींस कम मैरिट परीक्षा में चयन हुआ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवम् प्रधानाचार्य यशवंत जागेटिया के निर्देशन में एन एन एम एस परीक्षा प्रभारी अनुपमा बैरवा के मार्ग दर्शन में तैयारी करने वाली आरती खटीक का चयन हुआ है। आरती ने राज्य स्तर पर 69वी रैंक हासिल कर कपासन क्षेत्र का नाम रौशन किया। इस परीक्षा में चयन से छात्रा को 12वी तक छात्रवृति केंद्र सरकार द्वारा ऑन लाइन खाते में जमा कर दी जाएगी।
इस अवसर पर किशन लाल धोबी प्रधानाध्यापक बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हथियाना, वरिष्ठ सहायक युगांश चास्टा, महेश गुर्जर, समनदीप कौर, घन श्याम वर्मा की उपस्तिथि मेंछात्रा को उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। छात्रवृत्ति आवेदन को ऑन लाइन कर जिला स्तर पर अग्रेषित किया गया।

Don`t copy text!