Invalid slider ID or alias.

सज्जनपुरा में श्मशान घाट पर दो दबंग भाइयों के स्टे लगा देने से अब गांव वाले अपने ही खेतों में कर अंतिम संस्कार करने को मजबूर।

 

वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालु सेन।

सोनियाना।शमशान घाट पर दो दबंग भाइयों के स्टे लगा देने से अब गांव वाले अपने ही खेतों में अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। मामला चित्तौड़ उपखण्ड के नेतावल महाराज ग्राम पंचायत के गांव सज्जनपुरा का है। नेतावल महाराज ग्राम पंचायत के सज्जनपुरा गांव में बुधवार को नारायण कुमावत (40) की अचानक मौत हो गई। गांव वाले शमशान घाट ले गए, लेकिन वहां मौजूद रमेश और प्रभु लाल कुमावत ने अंतिम संस्कार ने मना कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बाद की बहस भी हुई, लेकिन आखिर में कोर्ट के स्टे आर्डर को देखकर ग्रामीण पीछे हो गए और शव को खेत में ले जाकर वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया।

यह है मामला

शमशान घाट पर ही अंतिम संस्कार किया जा रहा था। श्मशान घाट के पास में ही रमेश और प्रभु लाल कुमावत का खेत है। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किए जाने पर रमेश और प्रभु लाल ग्रामीणों को हमेशा मना करते आए हैं, लेकिन अन्य कोई जगह नहीं होने के कारण गांव वाले श्मशान घाट पर ही अंतिम संस्कार के लिए जाते हैं, ऐसे में कई परेशानियों का हवाला देते हुए रमेश और प्रभु लाल ने कोर्ट से श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार ना करने का स्टे ले लिया।

Don`t copy text!