Invalid slider ID or alias.

नियमितीकरण की मांग को लेकर मनरेगा संविदा लेखा कार्मिक 27 अप्रैल से करेंगे कार्यबहिष्कार, डीएम को सोंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर जिले के सभी उपखंड वह मुख्यालय से आए मनरेगा में संविदारत लेखा सहायकों ने ज्ञापन में कहा है कि लेखा सहायक के पद पर वर्तमान मनरेगा में कार्यरत संविदा लेखा सहायक कार्मिकों का नियमितीकरण करते हुए समायोजन नहीं करने से लेखा सहायक संघ द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2022 से समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए प्रदेशव्यापी असहयोग आन्दोलन किया जाएगा जिसका अल्टिमेटम देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता के मार्फत संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग रखी है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पंचायतीराज विभाग राजस्थान द्वारा वर्ष 2013 में महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत संविदा पर कार्यरत लेखा सहायक के नियमितिकरण हेतु योग्यता में बोनस अंक का लाभ देते हुए एकाउन्ट असिसटेन्ट के 1870 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर भर्ती निकाली गई थी जिसे पूर्व तत्कालीन भाजपा की सरकार ने राजनीतिक द्वेषता से उक्त भर्ती को कांग्रेस सरकार की मानते हुए विभागीय पत्र 2000 दिनांक 03 जुलाई 2017 द्वारा आदेश जारी कर विज्ञप्ति को प्रत्यारित स्वीकृत पदों को अधर में रखा गया था।
वर्तमान कांग्रेस सरकार के जनघोषणा पत्र 2015 के पृष्ठ संख्या 30 के बिन्दु संख्या 25 का नियमितिकरण व स्थाईकरण करना उल्लेखित है जिस क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2019 के बिन्दु संख्या 134, 15, 0 पर पंचायतीराज विभाग में 900 लेखा सहायक पदों की भर्ती की घोषणा की गई है परन्तु आज दिनांक तक विभाग द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत संविदा लेखा सहायकों के नियमितिकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
इस कारण मजबूरीवश लेखा सहायक संघ राजस्थान द्वारा राज्य सरकार के समस्त कार्यों का बहिष्कार करते हुए लेखा सहायको के नियमित समायोजन का उचित आदेश जारी होने तक दिनांक 27 अप्रैल 2022 से निरन्तर प्रदेशव्यापी असहयोग आन्दोलन एवं दिनांक 20 मई 2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समझ सामूहिक त्याग पत्र प्रस्तुत करेगा।
ज्ञान में मुख्यमंत्री से करबद्ध निवेदन किया है कि हमारे परिवारों के लिए मानवीयता सहानुभूति का दृष्टीकोण रखते हुए बजट घोषणा 2019 के बिन्दु संख्या 134, 15, 0 में स्वीकृत 900 लेखा सहायक के सम्पूर्ण नियमित पदो पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्तमान में कार्यरत समस्त संविदा रत लेखा सहायकों को प्राथमिकता देते हुए नियमित समायोजन कर अनुग्रहित करने की कृपा करें।
ज्ञापन सौंपते समय संदीप स्वर्णकार, रतन शर्मा, आशीष शर्मा, अजीत जैन, ऋषभ तोंगिया, जोगेंद्र रूपा खत्री, अजय चौहान, सांवरलाल, किशन जीनगर, मनीष मेहता, हेमंत जैन, कन्हैया लाल, दशरथ तेली, प्रियंका सालवी, विनीता लोढ़ा, शंकर मेघवाल आदि मौजूद रहें।

Don`t copy text!