वीरधरा न्यूज़।बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूँ। मेवाड़ के प्रमुख शक्ति पीठ जोगणियां माताजी में चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शनिवार दोपहर को कोरोना संक्रमण काल के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। नवरात्री के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने पैदल पैदल आकर अलसुबह माता के दर्शन किये। जोगणिया माता मंदिर में विधि विधान के साथ ध्वजारोहण और घटस्थापन हुई।
जोगणियां माता शक्ति पीठ विकास और प्रबंध संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, मंहत केशवदास महाराज और बानोड़ा बालाजी के पंडित कैलाश चन्द्र शर्मा की मौजूदगी में नवरात्रि महोत्सव का घटस्थापना हुआ। मंत्रोच्चार के साथ हुए घटस्थापना के बाद मंदिर में पूजा आरती की गई।
नवरात्रि महोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए। जोगणियां माता शक्ति पीठ संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष जोशी ने बताया कि 2 से 10 अप्रेल तक आयोजित नवरात्रि महोत्सव में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रामायण पाठ, गायत्री पाठ, दुर्गा पाठ, हवन पूजन,भजन संध्या और रामलीला प्रदर्शन होगा। शनिवार से नवरात्रि महोत्सव के साथ ही जोगणियां माता में मेला शुरू हो गया है।