Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चितौड़गढ़ द्वारा मनाया ऐतिहासिक रंग तेरस एवम् गणगौर फागोत्सव।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चित्तौडगढ़ शाखा के पन्ना ग्रुप द्वारा गांधीनगर सामुदायिक भवन में रंगतेरस एवम गणगौर के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
पन्ना ग्रुप लीडर शीला बराडिया द्वारा पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष मंजू तोषनीवाल, उपाध्यक्ष उषा रांदड, सचिव लीला आगाल, सांस्कृतिक मंत्री ममता आगाल, शीला भराड़िया द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत द्वारा मां शारदे को नमन किया।
सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वागत डांस आशा ईनाणी, रेखा आगाल, मधु आगाल, रेखा न्याति, निधि अग्रवाल, द्वारा बहुत ही सुंदर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
चित्तौड़गढ़ का इतिहास पन्ना धाय का बलिदान नाटक का रूपांतरण सीमा जाजू, संगीता कलंत्री ,ज्योति चंडक, लीना खटोड़, ललिता बिरला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के बीच में चित्तौड़गढ़ दुर्ग के मूल इतिहास पर लीला आगल, रेखा आगाल द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन का किया गया।
मनोरंजन एवं हास्य प्रतियोगिता तंबोला और बेलून गेम्स रेखा न्याति, मोनिका चांडक, हेमा पुंगलिया द्वारा कराई गई। जिसमे शिल्पा पोखरना, मधु सेठिया, वनीता पोखरना, ज्योति सांखला, मंजू भंडारी, स्नेहा यूनानी विजेता रही सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया शशि जागेटिया, प्रशांत राठी द्वारा सहयोग प्राप्त किया गया।
गणगौर डांस की मनमोहक उल्लास उमंग भरी प्रस्तुति में गणगौर की सवारी से लेकर गणगौर के पूजन को दर्शाया गया जिसमें लील आगाल, शीला भराडिया, श्वेता मूंदड़ा, रितु सोमानी, मोनिका चंडक, सविता, नेहा जागेटिया, शशि जागेटिया आदि ने गणगौर की प्रस्तुति पर सभी का मन मोह लिया।
पहले आओ पहले पाओ समय पाबंदी लकी ड्रॉ लॉटरी सिस्टम से निकाला गया जिसमें विजेता ममता नंदावत, मधु सेठिया, मोनिका बाबेल को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम का संचालन लीला आगाल एवं सीमा जाजू द्वारा किया गया आभार व्यक्त किया गया।

Don`t copy text!