Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-दो दिवसीय संस्थागत पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा।

चित्तौड़गढ़। दिनांक 29 मार्च 2022 को पशु विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ के द्वारा आयोजित बकरी पालन प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय संस्थागत पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी डॉ मुकेश चंद शर्मा ने बकरियों के आहार एवं प्रबंधन विषय पर विस्तार से चर्चा की जिसमें उन्होंने नवजात मैंने मेमनों की पालन पोषण पर विशेष जोर दिया तथा साथ ही उन्होंने मांस उत्पादन करने वाले बकरों के आहार प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की डॉक्टर दिनेश कुमार जागा उप निदेशक कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना चित्तौड़गढ़ ने बकरी पालन में केंचुआ खाद और अजोला के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उन्नतशील बकरी पालन के अंदर अजोला चारा का प्रयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज अजोला चारा से हरे चारे की लागत और दाने के मिश्रण की लागत को कम किया जा सकता है इससे पशुपालकों को निश्चित ही फायदा होगा। डॉक्टर परमजीत ने बकरियों में होने वाले संक्रमण बीमारियों के कारण लक्षण और उपचार और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की जिसमें उन्होंने नवजात मेमनों और मांस के लिए पाले जाने वाले बकरों के स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की प्रगतिशील पशुपालक प्रहलाद उपाध्याय ने भी पशुपालकों को जैविक खेती का पशु पालन में महत्व और उपयोग विषय पर विस्तार से चर्चा की जिसमें उन्होंने वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि उपयोग और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की अंत में आए हुए सभी पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेताओं को इनाम वितरित किए गए कार्यक्रम में 30 प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया।

Don`t copy text!