Invalid slider ID or alias.

प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी बोर्डो को भी नही छोड़ा, बिना इजाजत निजी उपयोग में ले रहे प्रतिनिधि, आचार संहिता का कर रहे उलंग्न।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा
जहा पंचायती राज चुनाव में घटियावली शुरू से ही मीडिया की शुर्कियो में रहा है और मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही भी अमल में लाई गई ओर इसी पंचायत से एक सचिव और पंचायत सहायक को एपीओ किया गया वही इसी पंचायत से एक ओर मामला सामने आया है।
बता दे कि हर पंचायत के लिए सरकारी योजनाओं को जनता को दिखाने के लिए बड़े बोर्ड लगे हुए है जिनका उपयोग बिना इजाजत निजी हित मे नही किया जा सकता और साथ ही आचार संहिता होने से उन बोर्डो का इस्तेमाल नही हो सकता वही कुछ प्रत्याशी अपने दम पर मनमानी से बाज नही आ रहे है।
ऐसा ही एक मामला घटियावली पंचायत के कोंग्रेस प्रत्याशी का सामने आया है पंचायत के लगे सरकारी बोर्ड पर अपना चुनाव प्रचार करते हुए उस सरकारी बोर्ड पर वार्ड 11 से कोंग्रेस पंचायत समिति प्रत्याशी गोपाल कुमावत ओर जिला परिषद प्रत्याशी प्रकाश रैगर का बेनर लगा हुआ दिखाई दिया जिसका ग्रामीणों ने फ़ोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हुए रोष प्रकट किया।
ग्रामीणों ने ये भी कहा कि पंचायत समिति प्रत्याशी गोपाल कुमावत की पत्नी इसी पंचायत से सरपँच होने से भी वो सरकारी बोर्ड का अपने निजी हित में काम मे लेने से नही चूक रहा जो जो सरकारी नियमो ओर सीधा सीधा आचार संहिता का उलंघन है।
अब ऐसे में लगातार घटियावली पंचायत क्षेत्र से मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही अमल में लाता है ये तो समय के गर्द में है।

पंचायत से भी नही ली गई इजाजत

घटियावली में सरकारी बोर्ड पर बिना इजाजत के चुनाव प्रचार करने का मामला आया तो ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद तिवारी ने कहा कि बिना परमिशन ऐसे कोई नही लगा सकता, पंचायत के बोर्ड पर किसी प्रकार के फ्लेक्स बेनर लगाने की परमिशन हमसे नही ली गई, अगर ऐसा है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएंगे।

Don`t copy text!