Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-सड़क निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई आखिर पंचायत समिति सदस्य की मेहनत रंग लाई।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा बनेड़ा। तहसील क्षेत्र में रायला के बांगा का खेडा से रायला रास्ता बदहाल था जो अब डामरीकरण होने जा रहे मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से हमको कई सुविधाओं का फायदा हुआ है, जैसे कि हमारे खेतों में होने वाली फसल को घरों में ले जाने, चारा के जाने में सब्जियां समय से मंडियों पर न पहुंचने के कारण खराब हो जाती थी । यहां तक की स्वास्थ सेवा में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बीमार वृद्ध को डॉक्टर के पास भी नहीं ले जा सकते थे। लेकिन अब सड़क बनने से हमारे गांव में आना-जाना आसान हुआ। जो गर्भवती महिलाएं होती थी उनको समय से उपचार मिल जाता है ,गांव से रायला स्कूल आने जाने वाले बच्चे बच्ची भी किचड़ से काफी परेशान थे तथा जो हमारी सब्जियां होती थी वह मंडियों पहुंचकर उचित दाम हमको प्राप्त हो जाता है ।पंचायत समिति सदस्य राजू लाल कुमावत ने बताया वर्षो से ग्रामीण सड़क के कारण दुखी थे और आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था कई बार निवदेन के बारे आखिर ग्रामीणों का सपना साकार हुआ उन्होंने के अधिशासी अभियंता व अधिकारियों व काम करने वालो का आभार व स्वागतभी व्यक्त किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस का कार्य जल्द ही पूर्ण कर हो जायेगा इर राहगीरों को भी आने जाने में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस सड़क आने जाने व सामना ले जाने में सड़क निर्माण से कई ग्रामीण लोगों को इससे लाभ मिलेगा।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजू लाल कुमावत, गोपाल कुमावत, नानु सुथार, तेजमल कुमावत, रामलाल कुमावत, जमनालाल कुमावत, मेवाराम कुमावत, सुरेश कुमावत, गोपाल कुमावत, देवाराम गुर्जर आदि का सहयोग रहा है।

Don`t copy text!