वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ शहर के दो उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करते हुए उनका प्राधिकरण पत्र निलंबित कर दिया गया।
जिला रशद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर के दो उचित मूल्य दुकानदार वार्ड 18 से अशोक तुलसानी पोस कोड 23997 ओर वार्ड 27 से पुष्पकांत श्रीमाली पोस कोड 24002 द्वारा वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य मे बरती जा रही लापरवाही में लक्ष्य के खिलाफ 3 प्रतिशत कम प्रगति पर दोनों दुकानदारों का प्राधिकरण पत्र निलंबित किया गया वही अन्य 70 उचित मूल्य दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
