Invalid slider ID or alias.

किसानों ने किया धरना प्रदर्शन अफीम निति में हो सुधार, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर बन्शीलाल धाकड़
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
कोरोनावायरस संक्रमण से बचते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर मास्क लगाकर 160000 राजस्थान और मध्य प्रदेश के अफीम खेती से जुड़े वंचित और पात्र किसानो का राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को सौंपा।

मांगीलाल मेघवाल ने बताया की 24 नवंबर को चित्तौड़ जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अफीम नीति 2020- 21 संशोधन कर 1998 से काटे सभी अफीम पट्टे बहाली, बिना डेमो थोपा गया मार्फीन नियम समाप्त और अफीम का ₹25000 प्रति किलोग्राम अफीम का मूल्य किसानों को मिले।


ज्ञापन प्रेषित करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट, संगठन मंत्री देवीलाल मेघवाल बरोठा, शांति लाल कुमावत, भोपाल सिंह, हरि सिंह चुंडावत, कमला शंकर, देवीलाल, दूल्हे सिंह सिसोदिया, लक्ष्मण लाल, बाबूलाल, समर्थ कुमावत, बनवारीलाल, दिनेश सेन, मांगीलाल गायरी, धीरज सिंह, देवी लाल गायरी, रामलाल जाट, रामलाल हिंगोरिया सहित किसान उपस्थित थे।

Don`t copy text!