वीरधरा न्युज।सावा@ श्री नीतेश कुमावत सावा।
सावा। कस्बे में स्थित से श्रीचारभुजा नाथ के बाल स्वरूप सालिगराम तुलसी महारानी संग विवाह रचाने कस्बे के भक्त गोपाल सुथार के यहाँ बरातियो के साथ पहुचे। भगवान के बालस्वरूप को बिराजमान किया।जयकारो के साथ शोभायात्रा निकाली। शौभायात्रा में घोड़े, ऊंट आकर्षण का केंद्र रहें। शोभायात्रा कस्बे मे स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर, चांदनी चौक, बसस्टैण्ड, राधाकृष्ण मंदिर होते हुए वधू पक्ष के घर पहुची। तुलसी विवाह आयोजक परिवार द्वारा भगवान सहित सभी भक्त बारातियों का माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।पंडित ओमप्रकाश तिवारी द्वारा भगवान श्री शालिगराम ने तोरण की रस्म पूर्ण करने के बाद हथलेवा जोड़ना, विवाह की अन्य रश्मे पूर्ण की गई। भक्तों की उपस्थिति में शालिग्राम व तुलसी महारानी का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न करवाया। कन्यादान में ₹15000 से ज्यादा एवं चांदी की पायल जोड़ी हथलेवे में प्राप्त हुई। पाणीग्रहण संस्कार पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर पुजारी सत्यनारायण, किशनलाल, विंक्रम सिंह, सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, उपसरपंच शभुलाल तेली, रामचन्द्र गाडरी,लाला जयसवाल, शोभालाल,नारायण कुम्हार, सुरेश चन्द्र,कैलाश चन्द्र, घीसुदास,गोपाल लाल,रोहित,शिवेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल सुथार, हरिश, रवि सुथार बालकिशन सुथार, राम, मनोज साहू आदि सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।