वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक अरविंद पोसवाल जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में समिति कक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला कलेक्टर महोदय ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक रीको को दिए। बैठक में औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि गोपाल ओझा ने बताया कि रीको कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक का पद काफी समय से रिक्त चल रहा है जिसकी वजह से उद्यमियों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अतः इस पद पर स्थाई रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक की नियुक्ति कराई जावे बैठक में जिला कलेक्टर महोदय ने चर्चा कर राज्य सरकार से क्षेत्रीय प्रबंधक की स्थाई नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। बैठक में रीको औद्योगिक क्षेत्र गोपाल नगर मानपुरा के विकास के बारे में चर्चा की गई। साथ ही हिंदुस्तान जिंक के निकट संकरी पुलिया को चोडी करने के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में सी०डी० चारण सचिव नगर विकास न्यास, भारद्वाज क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, सहीराम महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं गोपाल ओझा, राधेश्याम मंडोव्ररा, मनोहर तोषनीवाल,अर्जुन मुंदड़ा आदि औद्योगिक संघो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।