वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सामाजिक समरसता के प्रतीक संत रविदास जी की जयंती पर विशाल अकादमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संत रविदास जी के पैनोरमा का भ्रमण किया एवं संत के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की सहायक प्रधानाध्यापिका प्रिया पारीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ स्थित संत रविदास जी के पैनोरमा को देखने के लिए विद्यार्थियों में उत्सुकता थी। उन्होंने जानकारी दी कि संत रविदास जी अपनी जीविकोपार्जन का काम बिना किसी संकोच के करना चाहिए व आशावादी और कर्म की ओर प्रेरित होना चाहिए। रविदास जी जाति की बजाय मानवता में यकीन रखते थे और सभी को एक समान मानते थे। संत रविदास जी ने अपने जीवन के अंतिम वर्षों में भारत भ्रमण करके समाज को उत्थान की नई दिशा दी। संत रविदास सामाजिक संस्था के प्रति महान संत थे, वे नशे का घोर विरोध करते थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बंशीधर कुमावत एवं नगेंद्र ढाका, बबीता कुमावत एवं प्रधानाध्यापिका सरोज कुमावत भी उपस्थित थे।