वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। जुआ की राशि 3300 रुपये के साथ सटटा उपकरण जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफतार किया।
जानकारी में डूंगला थाना अधिकारी सुरेश चंद्र मीणा की प्रेस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ प्रिति जैन व कैलाश सांधु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) चित्तौड़गढ़ के मार्गनिर्देशन एवं नगेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत बडीसादडी के पर्यवेक्षण में जिले में जुआ सटटा खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12 फरवरी को सुचना मिली कि सरकारी हॉस्पीटल डुंगला के पास एक व्यक्ति द्वारा पर्ची काट सार्वजनिक स्थान पर सटटा लगा रहा है। वगैरा सुचना पर हेड कांस्टेबल कैलाश कुमार मय जाप्ता कानि . दिनेश कुमार, विरेन्द्र सिंह, चालक भैरूलाल मय सरकारी वाहन टवेरा के हॉस्पीटल डुंगला के पास पहुंचा , जहां पर पुलिस वाहन को एक व्यक्ति अपने हाथ में पैन व कागज की पर्ची को छुपाने लगा। जिसको डिटेन कर नाम पता पुछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शाहीन पिता शौकिन शाह मुस्लमान उम्र 21 साल निवासी डुंगला होना बताया व सटटे की पर्चिया काटना बताया । जिसकी तलाशी ली गई तो हाथ में एक पर्ची मिली जिसमें सटटा राशि अंकित हो उसके कब्जे से 3300 रू नगद मिले जो जब्त किये गये। मौके पर बाद आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को डिटेन कर हाजिर थाना आये । थाना हाजा पर पहुंच प्रकरण कायमी हेतु रिपोर्ट एसएचओ को पेश की। जिस पर प्रकरणदर्ज कर अनुसंधान जारी है।