Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-विश्वकर्मा जयंती पर पुराने जिला चिकित्सालय में ई श्रम कार्ड पंजीयन के लिए लगेगा विशेष शिविर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विश्व कर्मा जयंती पर 14 फरवरी सोमवार को सभी असंगठित श्रेणी के श्रमिक कामगार अपना ई श्रम कार्ड बनवाने हेतु जिला कलक्ट्रेट के सामने पुराने जिला अस्पताल परिसर में अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता प्रति तथा बैंक से जुडा हुआ मोबाईल साथ ले जाकर अपना ई श्रम कार्ड निःशुल्क बनवा सकेगे।
जिले के उपश्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि सोमवार को विश्व कर्मा जयंती पर सवेरे 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा शिविर तथा सभी प्रकार के असंगठित श्रेणी के श्रमिक जैसे धोबी, मोची, बुनकर, ईट भट्टा पर कार्य करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेण्डर, घरेलु श्रमिक, कुली, रिक्शा चालाक, ऑटो चालाक, भूमिहीन श्रमिक, नरेगा श्रमिक, मिडे मील श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी, कॉरीयर से जुडे श्रमिक आदि एवं इस प्रकार के कार्य करने वाले श्रमिक जिनमें महिला, पुरूष, युवा जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष हो, एवं ई.एस.आई./ई.पी.एफ नहीं कटता हो व आयकर दाता नहीं हो, इसके अलावा जितने भी असंगठित श्रेणी के कामगार है, वे अपना ई श्रम कार्ड शिविर में उपस्थित होकर बनवा सकेगे।

Don`t copy text!