Invalid slider ID or alias.

दौसा/लालसोट- नगर पालिका क्षेत्र में न्यू मुनिम एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक अवकाश लागू करने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज़।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।

लालसोट।आज दिनांक 4. 02. 2022 को न्यू मुनीम एसोसिएशन के अध्यक्ष कालू हट्टिका का द्वारा जिला कलेक्टर दौसा का लालसोट पंचायत समिति में आगमन पर लालसोट नगर पालिका क्षेत्र में साप्ताहिक अवकाश लागू करने बाबत ज्ञापन दिया की राजस्थान सरकार द्वारा लालसोट क्षेत्र में संपूर्ण रुप से शॉप एक्ट 20 मार्च 2020 को लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दुकानों पर नौकरी करने वाले मुनीमो को साप्ताहिक अवकाश मिलता है लेकिन आज तक इसे अधिकारी ने सरकार द्वारा लागू की गई अधिसूचना की पालना नहीं करवाई गई, अभी भी शॉप एक्ट तहत लेबर को अवकाश मिलना चाहिए था वह नहीं मिलता श्रम विभाग से यह निवेदन है कि लालसोट नगर पालिका क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई अधिसूचना की पालना करवाने की कृपा करें जिस से हम मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश मिल सकें मुनीम एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि यह केसा एक्ट है जिसके लागू होने के बाद भी इसका लाभ उसके हकदार को नहीं मिले, इसलिए आपसे निवेदन है कि नगर पालिका लालसोट में राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई अधिसूचना की पालना करवाएं जिस से मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश मिल सके।
अभी दौसा, बांदीकुई, लमहुआ, मंडावर सभी जगह साप्ताहिक अवकाश रहता है, फिर लालसोट में क्यों नहीं लागू किया जाता है।
इस अवसर पर हेमराज जागा, रतनलाल, कालू, रामदयाल ,रामू सैनी, राजू और पप्पू लाल मौजूद रहे।

Don`t copy text!