Invalid slider ID or alias.

नई दिल्ली-वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- इस बजट से अगले 25 साल की बुनियाद।

 

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
नई दिल्ली।वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी.अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है।

16 लाख युवाओं को नौकरियों का वादा।

सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा।आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा।

किसानों से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे।

राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें।

अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी।

वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे।

आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देंगे
राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें.गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को Credit GUARANTEE SCHEMEसे मदद दी जाएगी।

25,000 किमी तक बढ़ेगी नेशनल हाईवे की लंबाई

वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किमी तक बढ़ाया जाएगा।

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ।वह बोलीं कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा। इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी, वहीं मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा।

2022-23 में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे।

2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे, इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है।

बजट की अब तक की बड़ी बातें संक्षिप्त में।

केन-बेतवा प्रोजेक्ट के लिए 14,00 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
400 वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन अगले 3 साल में किया जाएगा।
पीपीपी मॉडल के जरिए रेलवे के गुड्स सेक्टर का विस्तार होगा।
750 नई ई-लैब्स बनाई जाएंगी और इनके जरिए टेस्टिंग पर जोर होगा।
इस साल से चिप लगे पासपोर्ट आ जाएंगे।

Don`t copy text!