वीरधरा न्यूज़।जयपुर@अक्षय लालवानी।
जयपुर। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 9227 नए मामले सामने आए हैं। 20 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 8, झुंझुनूं में 2 और अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई।
जयपुर में सबसे ज्यादा 2075,अलवर में 1192, गंगानगर 719, जोधपुर 641, भीलवाड़ा 437, डूंगरपुर 386, अजमेर 385 और उदयपुर में 332 नए मामले सामने आए हैं । पूरे राज्य में 16 हजार 87 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे प्रदेश में सक्रिय 87 हजार 268 मामले हैं । करौली, सिरोही, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, दौसा, चूरू, बूंदी और बारां ऐसे जिले हैं जहांसक्रिय मामला की संख्या 1000 से कम है। सबसे ज्यादा 23 हजार 473 सक्रिय मामले जयपुर जिले में हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.