चित्तौड़गढ़-राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) व क्रीडा भारती ने महाराणा प्रताप पार्क पर किया सूर्यनमस्कार अभ्यास।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान क्षेत्र में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक सूर्यनमस्कार संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के तहत सूर्यनमस्कार कार्यक्रम प्रभावी रूप से हो तथा जनजागरण हेतु गुरूवार 27 फरवरी को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) व क्रीडा भारती ने संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप पार्क में सायं 5 बजे सूर्य आह्वान मंत्र के साथ सूर्यनमस्कार अभ्यास प्रारम्भ किया, जिसमें उपस्थित 28 लोगों ने 150 सूर्यनमस्कार लगा कर आम जन को संदेश दिया व क्रीडा भारती के अनिरूद्ध सिंह भाटी ने उपस्थित सभी राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) व क्रीडा भारती के सदस्यों व शिक्षकों तथा कर्मचारियों को सूर्यनमस्कार के विषय में विस्तृत प्रकाश डालते हुए इसके लाभ के बारे में जानकारी दी।
भूपेन्द्र आचार्य व बसंतीलाल पंचोली ने सूर्यनमस्कार का सामूहिक अभ्यास कराया तथा बताया कि बीज मंत्र के अनुसार 13 सूर्यनमस्कार लगते हैं। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तेजपालसिंह शक्तावत ने शिक्षक संघ के सदस्यों, शिक्षकों व कर्मचारियों तथा क्रीडा भारती के सदस्यों को अपने अपने विद्यालय/ कार्यालय में स्टाॅफ द्वारा भी 30 तारीख तक सूर्यनमस्कार अभ्यास कार्यक्रम करने का आह्वान किया।
सूर्यनमस्कार अभ्यास कार्यक्रम में चावण्ड सिंह चुण्डावत, योगेन्द्रपाल सिंह राठौड, दलपतसिंह चुण्डावत, जोगेन्द्र सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, लोकेन्द्र सिंह राव, राजेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह चैहान, विरेन्द्र सिंह चैहान, जगदीशचन्द्र समदानी, शम्भूलाल जाट, दीपक पुरोहित, सुरेन्द्र कुमार ढाका, रामखिलाड़ी मीणा, कमलेश सोमानी, अरविन्द सिंह भाटी, सुधीर गौतम, महावीर शर्मा, ओम चिमनानी, तिलकेश टेलर, मनोज भट्ट, निर्देश दांगड़ा, राहुल लोठ, भूराराम कुम्हार आदि उपस्थित रहे।