चित्तोड़गढ़-बस्सी में वैश्य महासम्मेलन द्वारा अनाथ बच्चों को प्रेरणा पाथेय। डा सेठिया व डा लड्ढा ने दिए सफलता के टिप्स।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा भगवती सेवा शिक्षण संस्थान बस्सी द्वारा संचालित बाल निकेतन में निवासरत अनाथ बच्चों को महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ सुशीला लड्ढा, जिला अध्यक्ष सुनील जागेटिया, जिला महामंत्री सीए नितेश सेठिया, प्रदेश मंत्री सीए गोपाल मूंदड़ा, मनीष बांगड़ वरिष्ठ मार्गदर्शक, प्रहलदराय मूंदड़ा व लादू लाल डांगी तथा संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल ओझा ने स्वेटर पेन व अन्य शिक्षण सामग्री भेंट किए। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सेठिया ने बच्चो से चर्चा करते हुए छोटे छोटे उदाहरणों से जीवन में नियमित योग, प्रगाढ़ संस्कार व आत्म विश्वास से स्वयं को जीवन सदा आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चो से कभी स्वयं को छोटा व असहाय नही मानते हुए सदेव आगे बढ़ने का संकल्प भी कराया। डॉ सुशीला लड्ढा ने कहा की बालक अपनी संकल्प शक्ति के बल पर स्वयं को खड़ा कर सकता है इसलिए आत्मबल को मजबूत बनाए। जिला अध्यक्ष सुनील जागेटिया व जिला महामंत्री सीए नितेश सेठिया संरक्षक डांगी व मूंदड़ा ने सभी बच्चो का अभिनंदन किया। अधीक्षक विनोद व्यास व व्यवस्थापक पंकज पाराशर ने अतिथियों का स्वागत किया।प्रदेश मंत्री गोपाल मूंदड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया व संचालन रामगोपाल ओझा ने किया।