Invalid slider ID or alias.

भदेसर-अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही, करीब 40 लाख का अवैध अफीम डोडा चुरा व एक बोलेरो सहित तीन अभियुक्त गिरप्तार।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@डेस्क।
भदेसर।थानाधिकारी भदेसर सज्जन सिंह मय जाप्ता द्वारा कार्ययाही करते हुये ग्राम रेवलिया खुर्द में मुकश पिता प्रभुलाल जाट निवासी रेवलिया खुर्द के खेत पर बाडे में से 07 क्विंटल 47 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा व एक बोलेरो पीकअप जप्त कर 03 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिली की ग्राम रेवलिया खर्द में मुकेश पिता प्रभुलाल जाट निवास रेवलिया खुर्द ने अपने बाडे में अवैध अफीम डोडा चुरा छिपा रखा है, जिसे मुकेश जाट खरीद फरोख्त करने के लिये कही ले जाने की फिराक में है। मुकेश जाट को जल्द नहीं पकडा तो यह अवैध अफीम डोडा चुरा को खुर्द बुर्द कर देगा। मुखबीर की सुचना के मुताबिक मुकेश जाट निवासी रेवलिया खुर्द के बाडे पर पहुंच तलाशी ली गई तो मुकेश जाट के खेत में बने बाडे में बने मकान के अन्दर 51 कट्टों में भरे अवैध अफीम डोडा चुरा 07 क्विटंल 47 किग्रा. मय एक सफेद बोलेरो पीकअप बिना नम्बरी के जब्त किया गया। मौके से अभियुक्त मुकेश पिता प्रभुलाल जाट निवासी रेवलिया खुर्द, घनश्याम पिता शंकर लाल नायक निवासी कल्याणपुर थाना कपासन ओर दिनेश पिता रामेश्वर जाट निवासी दोलतपुरा थाना भदेसर को गिरफतार किया गया हैं।
इस प्रकार अवैध मादर्क पदार्थ बिना लाईसेन्स या परमिट के अपने कब्जे में रखना एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक कृत्य होने पर उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ अवैध अफीम डोडा चुरा को जप्त किया जाकर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। उक्त डोडा चुरा की अनुमानित कीमत लगभग 40,00,000 रू की हैं। उक्त डोडा चुरा कहां से लाया गया व आगे कहां सप्लाई करना था, इस संबंध में अनुसंधान जारी हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ राजेन्द्र प्रसाद गोयल (L.P.S.) ने बताया कि चित्तौडगढ में अवैध मादक पदार्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
कार्यवाही के दौरान टीम में सज्जन सिंह थानाधिकारी भदेसर, अशोक कुमार सनि, गोविन्द सिंह सउनि, सुभाष चन्द हैड कानि, राजेश कुमार हैड कानि, गोपाल, जवान सिंह कानि शामिल रहे।

Don`t copy text!