Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-साइकिल मिलने पर बालिकाओं के चेहरे पर छा गई खुशी की लकीरें।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा।रायला के कस्बे के निकटवर्ती गांव गांगलास ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 31 साईकिल व वर्ष 2021-22 की 30 साइकिल कुल मिलाकर 61 साइकिल का कक्षा 9 व कक्षा 10 की अध्यनरत बालिकाओं को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण की गई। विद्यालय में निकटवर्ती गांव उदलपुरा करियाला खारड़ीं खुमानपुरा से पैदल चलकर आती है। बालिकाओं को साइकिल कोरोना के कारण 2 साल बाद मिली। जिससे बालिकाएं साइकिल पाकर खुश नजर आई। और बालिकाओं ने बताया कि अब हमें घर से स्कूल तक का सफर पैदल तय नहीं करना पड़ेगा। और हम स्कूल समय पर आ जा सकेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रधान अशोक कुमार सुहेल ग्राम पंचायत सरपंच रामनिवास कुमावत एसएमसी अध्यक्ष बालचंद्र सुवालका निशुल्क साइकिल प्रभारी नानूराम वैष्णव जन प्रतिनिधि किशन शर्मा हनुमान शर्मा अकेश सक्सेना छोटू खा पिनार गोपाल जोशी संजय कुमार कमालुद्दीन रंगरेज कैलाश चंद्र खटीक अनीता सीमा भांबी मीना सहित विद्यालय के शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Don`t copy text!