Invalid slider ID or alias.

एकल अभियान के सप्त दिवसीय वर्ग का हुआ शुभारंभ

पत्रकार श्री सुरेश नायक की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा

निम्बाहेडा़ उपखंड क्षेत्र कनेरा एकल अभियान के सप्त दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का बुधवार को प्रांत संस्कार प्रमुख पुष्कर शर्मा के मुख्य आतिथ्य,प्रखंड मंत्री विष्णुदास की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ ।विष्णु दास वैष्णव ने राष्ट्रभक्ति गीत के द्वारा सभी आचार्यॊ का ध्यान आकर्षित किया |
संच प्रमुख मनीष कुमार ने बताया कि विष्णुदास ने आचार्य के गुणों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि ध्येय एवं समर्पित जीवन के माध्यम से आचार्य समाज को परिवर्तन करने का सामर्थ्य रखते है । अंचल गतिविधि प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने सप्त दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के बारे में जानकारी दी । सत्र के दौरान भेरूलाल बगड़ बांगेड़ा घाटा ने आचार्यों को जीवन में सोलह संस्कारो के महत्व के बारे में बताया । सात दिवसीय प्रशिक्षण में संच के सभी गांव के आचार्य ने भाग लिया ।

Don`t copy text!