Invalid slider ID or alias.

कपासन-122 करोड़ का इन्वेस्टमेंट एवम 700 लोगों को रोजगार देने का एम ओ यू।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।

कपासन।आर एन टी कॉलेज ऑफ एजुकेशनएवम् दीक्षा क्रिएसन सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर वसीम खां ने जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा के साथ एम ओ यू किया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सही राम विश्नोई, उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक आचार्य, कोषाध्यक्ष गौरव त्यागी, एडमिन डायरेक्टर एस सी पारीक, आदि उपस्थित थे। दीक्षा क्रिएशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर वसीम खां ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में इन्वेस्ट कर शिक्षा, चिकित्सा, टूरिज्म, आवास, फार्मेसी, रोबोटिक्स, स्पेस टेक्नोलॉजीके क्रम में दीक्षा क्रिएशन सोसाइटी द्वारा पिछले 20वर्षो से सफलता पूर्वक शिक्षा में राज्य स्तर पर अपना परचम कायम किया। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सोसाइटी ने विश्व विद्यालय स्थापना का निर्णय लिया। जिसकी एल ओ आई पूर्व में राज्य सरकार से जारी हो चुकी। जिसका नाम रविंद्र नाथ टैगोर विश्व विद्यालय रखा गया जिसका 100करोड़ का एम ओ यू माननीय जिला कलेक्टर श्री तारा चंद मीणा से किया गया। वही दूसरी ओर इस भौतिक वादी युग में व्यक्ति के प्रकृति से दूर हटने एवम मानसिक प्रताड़ना को दूर करने के लिए संस्था एग्री टूरिज्म व इंडस्ट्रियल फार्मिंग का निर्माण करने के लिए 22करोड़ निवेश का एम ओ यू करते हुए 300लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएगा।

Don`t copy text!