Invalid slider ID or alias.

डुंगला-220 किलोवाट जीएसएस स्थापित करने को लेकर करसाना ग्राम पंचायत में भूखंड देखा।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।220 किलो वाट जीएसएस स्थापित करने को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के साथ प्रसारण विभाग के ऐसी आर के चौहान एवं अजमेर डिस्कॉम के ऐसी के आर मीणा, एक्स ई एन आर के बेदी, एक्स ई एन प्रकाश पांड्या, एक्स ई एन बड़ी सादड़ी मीठा लाल मीणा, जेईएन राधेश्याम गायरी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर करसाना ग्राम के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संग्राम सिंह ,पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल गुर्जर ,लक्ष्मीलाल मेनारिया, महेंद्र सिंह, सोहन लाल मेनारिया ,प्रकाश मेनारिया, भेरूलाल मेनारिया ,कैलाश मेघवाल, प्रेमचंद गायरी ,भग्गा लाल मेघवाल ,घासी राम मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में रहे। जीएसएस बनने से बड़ीसादड़ी, वल्लभनगर, डूंगला और भदेसर के विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्ता से ट्रिपिंग लेस विद्युत आपूर्ति मिलेगी । एवम प्रस्तावित रीको एरिया घोषित होने से अनेक औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी ,जिससे क्षेत्र का विकास होगा एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Don`t copy text!