Invalid slider ID or alias.

डुंगला-जिला कलेक्टर ने किया कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का दौरा।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डूंगला।जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को दीनदयाल सभा घर डूंगला में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए दौरा किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मेडिकल टीम को अधिक से अधिक सेंपलिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सैंपल के लिए जागरूकता संदेश पहुंचाए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था लॉकडाउन एवं रात्रि कर्फ्यू की पालना दुरस्त कराने के निर्देश दिए। मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए पूर्ण रूप से पाबंद करें । अगर शक्ति बर्तनी पड़े तो शक्ति का प्रयोग करते हुए उनके चालान बनाए। लेकिन क्वॉरेंटाइन की पूरी पालना करावे। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों से मास्क लगाना 2 गज की दूरी रखना इन बिंदुओं को लेकर आम जनता को जागरूक करें। राज सरकार के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने करोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय टीम को निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के तहत जिले का दौरा कर जिलाधीश महोदय ने अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। बातचीत के दौरान जिलाधीश महोदय ने कहां की यहां का स्थानीय मीडिया बहुत ही सक्रिय है। अधिकारी मीडिया को साथ रखकर करोना मॉनिटरिंग में सहयोग ले।
इस बैठक में सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, डिप्टी नगेंद्र कुमार ,टीडीआर पन्ना लाल रेगर ,सहायक विकास अधिकारी संजय वैष्णव ,नायब तहसीलदार मदनलाल सालवी , रेवेन्यू इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दक , छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह, आरपी राधे श्याम गिरी ,सरपंच डूंगला सोवनी बाई मीणा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Don`t copy text!