चित्तोडगढ़-सांसद श्री सी पी जोशी ने ली ‘’दिशा’’ की बैठक सभी अधिकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें – सांसद सी पी जोशी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो – सांसद सी पी जोशी
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सांसद सी पी जोशी ने बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस दौरान कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर, बड़ी सादडी विधायक श्री ललित ओस्तवाल, पंचायत समितियों के प्रधानगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ श्रीमती अपर्णा गुप्ता एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
सांसद जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का गाँव-गाँव व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में आमजन लाभान्वित होने से रह जाते हैं। इस पर जिला कलक्टर ने प्रत्येक ब्लॉक में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला रखने का सुझाव दिया। सांसद श्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ को हर योजना में अग्रणी रखें एवं अधिकाधिक लोगों को योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों क लाभ पहुंचाएं।
सांसद जोशी ने डीएफओ सुगना राम जाट एवं डीएफओ (वन्यजीव) टी मोहन राज से चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ में इको-टूरिज्म की संभावनाओं एवं प्रस्तावों पर चर्चा की। सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य को लेकर सांसद जोशी ने कहा कि इस अभयारण्य में बहुत पोटेंशल है, यहाँ इको टूरिज्म को लेकर विकास कार्य किए जाएं तो बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ पहुंचेंगे, जिससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि रोजगार सृजन भी होगा। सांसद जोशी ने दुर्ग स्थित मृग वन से मोहर मगरी तक जीप लाइन, जाखम बाँध क्षेत्र में जीप लाइन एवं ट्रेकिंग ट्रेक, बस्सी अभयारण्य सहित अन्य स्थलों पर इको एण्ड एडवेंचर टूरिज्म के विकास को लेकर चर्चा कर निर्देशित किया।
बीएसएनएल को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क को और बेहतर करें। विधायक श्री अर्जुनलाल जीनगर ने भी कोरोना के दौरान ऑनलाइन पढाई की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क मज़बूत करने की बात पर जोर दिया। सांसद जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला रसद अधिकारी से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर चर्चा की। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस योजना में जिले में 2,51,397 परिवार चयनित हैं।। उज्ज्वला योजना पर डीएसओ ने बताया कि अब तक जिले में 1,88,861 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
सांसद जोशी ने जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) में अधिकाधिक स्थानीय निवासियों को लोन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि अधिकाधिक रोजगार सृजन हो सके। सांसद ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से खस्ताहाल सड़कों के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं आमजन को राहत प्रदान करने के लिए पेंडिंग निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
सांसद जोशी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी समय-समय पर अवगत कराते रहें एवं उन्हें हर सूचना से अपडेट रखें, जिससे आमजन की मंशा अनुरूप विकास कार्य पूर्ण हो सकें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोविड सम्बंधित तैयारियां रखने एवं आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने हेतु निर्देशित किया और चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
इसके अलावा सांसद जोशी ने मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इंडिया, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, उज्जवल डिस्कॉम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एनएचएम, सर्व शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, मिड डे मिल, उज्ज्वला योजना, कौशल विकास योजना, खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सोइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद सीईओ, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग चित्तौड़गढ़, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग, अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग खंड-चित्तौड़गढ़, अधिशाषी अभियंता एनआरएचएम, परियोजना निदेशक एनएचएआई चित्तौड़गढ़, कोषाधिकारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, उपनिदेशक कृषि विभाग , सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहायक निदेशक उद्यान विभाग तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।