Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-नारायणी सेना संस्था सेन समाज चित्तौड़गढ़ की ओर से चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, नगर परिषद पार्षद रणजीत लोड, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, आजाद पालीवाल, सरस डेयरी के चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, प्रकाश सेन, मनोनीत पार्षद गंगापुर कमलेश सेन, नारायणी सेना संस्थापक सांवर लाल सेन, भीलवाड़ा बिजोलिया ब्लॉक उपाध्यक्ष ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पारितोषिक दिया गया।
नारायणी सेना संस्था चित्तौड़गढ़ के मीडिया प्रभारी कालूराम सेन सोनियाणा ने बताया कि प्रथम टीम राजसमंद को ₹21000 का पारितोषिक एवं ट्रॉफी दी गई, द्वितीय स्थान पर रही भीलवाड़ा की टीम को ₹11000 नगद एवं ट्रॉफी दी गई, तीसरे स्थान पर रही टीम खजुरिया श्याम पहली बार नारायणी सेना संस्था सेन समाज की ओर से पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नारायणी सेना संस्था के जिला अध्यक्ष नारायण लाल आरणी, जिला सचिव बनवारी सेन नेतावल, जिला कोषाध्यक्ष रतन सेन हीरा खेड़ी, जिला संरक्षक श्री लाल सेन मुंगाना, जिला संयोजक सुनील सेन राशमी, नारायणी सेना संस्था की महिला जिला अध्यक्ष पूनम सेन निंबाहेड़ा, जिला संरक्षक चंदा सेन, आम मेवाड़ चार चोकला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल सेन गुदंली, चार चोखला संरक्षक गोपाल नीलमणि सेन, पंचायत संस्थान चित्तौड़ अध्यक्ष नंदकिशोर सखवाया, नारायणी सेना के चित्तौड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जमना लाल सेन देवरी नगर अध्यक्ष संजय कुमार सेन एवं कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे।
समापन समारोह में जिला अध्यक्ष नारायण लाल सेन ने बताया कि अगले वर्ष बहुत ही बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।

Don`t copy text!