Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-दो संदिग्ध गिरफ्तार, 12 लाख 65 हजार रुपये व स्कोर्पियो कार जब्त जिला विशेष टीम की कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोडगढ़। राजेंद्र प्रसाद गोयल उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार, हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने प्रभारी जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिए थे। दिनांक 11.01.2022 की रात्रि को जिला विशेष टीम को कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित चित्तौडी खेड़ा पर नाकाबंदी के दौरान एक तेज गति से आती हुई स्कॉर्पियो दिखाई दी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने हाथ का इशारा दिया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी में बैठा हुआ एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, टीम ने मंजीत सिंह पिता जसवंत सिंह जट सिख निवासी मलकपुर थाना महीसर मंदिर जिला कैथल हरियाणा व रवि कुमार पिता राजकुमार धानका निवासी जोहरा बस्ती पातड़ा थाना पातड़ा जिला पटियाला पंजाब को डिटेन कर लिया। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से गाड़ी को तेज गति से भगाने का कारण पहुंचा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। उक्त दोनों ने मौके से फरार होने वाले व्यक्ति का नाम सोनू जट सिख होना बताया। उक्त व्यक्तियों के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण जिला विशेष टीम ने तुलसीराम थानाधिकारी कोतवाली को सूचित किया जिससे वह जाप्ते सहित मौके पर पहुचे। पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी व व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास कुल 1265000 रुपए नगद मिले।
पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों से इतने रुपए अपने पास रख हरियाणा, पंजाब से यहां आने का कारण पूछा तो बताया कि उक्त पैसे सोनू जट सिख के है और वही हमें यहां से ट्रक लेकर जाने के लिए अपने साथ लाया है। उक्त दोनों से गाड़ी के कागजात के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। उक्त दोनों के कब्जे से मिले 1265000 रुपये व स्कॉर्पियो गाड़ी का अपराध में प्रयुक्त होने की पूर्ण संभावना होने के कारण रुपये व स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा कोई संगीन अपराध करने की पूर्ण संभावना होने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर जांच जारी है।

Don`t copy text!