वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रैगर।
कपासन।सुरपुर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय भूमि के उपयोग में लेने के एवज में विद्यालय में विकास कार्य के नाम पर विद्यालय में सी सी सड़क बनाने की बात हुई। सड़क का कार्य समाप्ति तक विद्यालय में कार्य की शुरुआत नही हुई। तो आखिकार विद्यालय प्रशासन एवम् ग्रामवासी धरने पर बैठ गए। दिन भर के धरने बाद ठेकेदार ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय में कार्य शुरू किया और धरना समाप्त किया।
धरने में वार्ड पंच कमलेश खटीक, गोपाल जाट, प्रहलाद गोस्वामी, सुनिल जटिया, कैलाश लोदा, पियूष जैन, एवम व्याख्याता सोहन लाल फुटेला, कैलाश चंद्र रैगर, गोपाल कृष्ण शर्मा, कलीम परवेज, शाहिद मोहम्मद आदि धरना स्थल पर डटे रहे।