Invalid slider ID or alias.

राशमी-पंचायत समिति की बैठक में पानी व सड़क के मुद्दे छाए रहे, मातृकुंडिया बांध का पानी राशमी क्षेत्र को दिलाने की उठी मांग।

वीरधरा न्यूज।राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को आयोजित पंचायत समिति की साधारण सभा में बिजली, सड़क, पानी के मुद्दे छाए रहें। वही जनप्रतिनिधियों ने मातृकुंडिया बांध का पानी राशमी क्षेत्र को सिंचाई व पेयजल के लिए उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर के आतिथ्य में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश बुनकर ने की। राशमी सरपंच बंशी लाल रेगर ने कस्बे के वार्ड संख्या 1,2,3,4 व 11 में फ्लोराइड युक्त पानी आपूर्ति की शिकायत की। वहीं उप प्रधान राज कुमार सोनी ने जलदाय विभाग की आए दिन मोटर खराब रहने से कस्बे में उत्पन्न पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। भालोटा की खेड़ी सरपंच भेरूलाल गुर्जर ने 4 हेड पंपों में पाइप की कमी से पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। इस पर विभागीय अभियंता ने बताया कि क्षेत्र के 23 पंप सेट पुराने हो चुके हैं। जिन्हें नया मंगवाने का प्रस्ताव भेज रखा हैं। वही राशमी कस्बे में पेयजल योजना विस्तार के लिए 18 करोड के प्रस्ताव तथा पहुँना में पानी की टंकी का प्रस्ताव भिजवा रखा हैं। प्रधान दिनेश बुनकर ने ऊंचा ग्राम के विद्यालय का नामकरण शहीद कालूराम आचार्य के नाम पर किए जाने की मांग की। बैठक के दौरान मनरेगा योजना में वर्ष 2022-23 की 2081 कार्यों के लिए 115 करोड़ 35 लाख की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने विद्युत अभियंता को आबादी क्षेत्र से गुजरने वाली 11 केवी लाइनों को अन्यत्र शिफ्टिंग करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों तथा चारदीवारी निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय समय में विद्यार्थियों के बाजारों में घूमने पर चिंता व्यक्त की साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसके प्रति पाबंद करने की मांग की। इस पर सदन ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जलधारी मीना को विद्यार्थियों को विद्यालय समय में बाहर आने से रोके जाने के व क्षेत्र के विद्यालयों में निरीक्षण करने के भी सख्त निर्देश दिए। प्रधान दिनेश बुनकर ने सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर अपने कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में 4 वर्ष से अधूरी पड़ी पांच सड़कों का मुद्दा उठाया। जनप्रतिनिधियों ने कस्बे में 2 माह से मुख्य सड़क का निर्माण कार्य बंद पड़ा होने पर रोष जाहिर किया। इस पर विभागीय अभियंता वी आर नागर ने जल्द कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कुछ अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सवालों का अपेक्षित जवाब नहीं दे पाए इस पर सांसद जोशी ने अधिकारियों को आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। सांसद ने पोषाहार का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किए जाने के भी निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने सड़कों से झाड़ियां हटाने की मांग की।
बैठक के दौरान मातृकुंडिया बांध के पानी को लेकर विशेष चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि भीलवाड़ा में पेयजल के लिए चंबल से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। ऐसी स्थिति में अब मातृकुंडिया बांध का पानी भीलवाड़ा को भेजने का कोई औचित्य नहीं रह जाता हैं। अतः मातृकुंडिया बांध का पानी भीलवाड़ा जाने से रोक कर राशमी क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराय जाने पर सदन ने सर्वसम्मति जाहिर की।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी नीता वसीटा, तहसीलदार घनश्याम शर्मा, विकास अधिकारी सत्येंद्र शिशोदिया, थानाधिकारी शिवलाल मीना, पंचायत समिति सदस्य भेरू लाल खटीक, चंपा लाल भील,पुष्पा बेरवा,गौरी देवी पुर्बिया,गिरिराज सिंह,भगवती देवी व्यास,सुगना जाट,सरपंच बंशी लाल रेगर,गणेश लाल पुर्बिया भीमगढ़,रतन लाल जाट रेवाड़ा,नंदराम खटीक आरणी,नारायण अहीर उपरेडा,संजय सुखवाल जाडाना,नौसर देवी जाट सोमरवालों का खेड़ा भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!