चित्तोड़गढ़-शंभूपुरा, सावा ओर अरनिया में पुलिस ने निकाली जन जागरूकता रैली, कोरोना से बचाव ही उपचार है का संदेश दिया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शंभूपुरा थानाधिकारी रमेश कविया के नेतृत्व में शंभूपुरा पुलिस ने मंगलवार को शंभूपुरा कस्बा सहित सावा ओर अरनिया पन्थ में जन जागरूकता रैली निकाल आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया।
यह रैली शंभूपुरा थाने से रवाना होकर मुख्य चोराये सहित बाजार में होते हुए अरनिया पन्थ पहुची जहा गांव में लोगो को जागरूक किया, जिसके बाद यह जन जागरूकता रैली सावा में भी निकाली गई।
रैली में कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ, स्कूली बच्चे शामिल हुए, पुलिस सहित बच्चो ने हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना से बचाव ही उपचार है, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी आदि सन्देश देते हुए कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के लिए जागरूक किया।
ग्रामीणों ने जगह जगह पुलिस की इस रैली का स्वागत किया।