भीलवाड़ा/बनेड़ा-नाचते गाते निकली भव्य कलश यात्रा माधोपुरा में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ का हो रहा है आयोजन।
वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा।तहसील क्षेत्र में रायला कस्बे के निकटवर्ती ईरांस ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम माधोपुरा में श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ एवं हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवस तक चलने वाली कथा के अंतर्गत प्रथम दिन 51 महिलाएं बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ डीजे के साथ गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए उत्साहित होकर कलश यात्रा निकाली गई।
आयोजक कर्ता ने बताया कि श्री श्री 108 श्री श्याम दास जी त्यागी महाराज के सानिध्य में एवं कथावाचक पंडित पवन शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। कथा वाचक शास्त्री ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दिन में 11:00 से 2:00 बजे एवं रात्रि 7:00 से 10:00 बजे आयोजित किया जा जा रहा है। जिसमें आसपास के भक्तगण पधार कर ज्ञान गंगा का लाभ ले सकते हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए नंद राम कुमावत, लक्ष्मण लाल हीरालाल कैलाश कुमावत गजमल कुमावत लगे हुए।