Invalid slider ID or alias.

मंगलवाड थाना पुलिस द्वारा 2000 रूपये का रेंज स्तीरीय ईनामी वारंटी गिरप्तार।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा समस्त जिले में वांछित अपराधियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये थे। इस बाबत दीपावली त्यौहार के अवसर पर वांछित अपराधियों के घर आने पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश भी प्राप्त हुए थे। सुरेश बावरी पिता प्रभु बावरी निवासी छीपाखेडा थाना मंगलवाड का मोस्ट वाँटेड अभियुक्त हो पुलिस महानिरीक्षक महोदया, उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा 2000/-रूपये का ईनामी चिन्हित किया गया था। दीपावली के अवसर पर इस पर विशेष निगरानी रखवायी गई। सरितासिंह अति. जिला पुलिस अधीक्षक एवं आषिश चौधरी उप.पुलिस अधीक्षक वृत बडीसादडी के निकटतम पर्यवेक्षण में वांछित अपराधी की धरपकड हेतु टीमों का गठन किया जाकर आसूचना संकलन किया गया। आज दिनांक 16.11.2020 को मन थानाधिकारी विक्रमसिंह राणावत पु०नि० को ईतला मिली कि सुरेश बावरी पिता प्रभु बावरी निवासी छीपाखेडा, अपने गांव छीपाखेडा से पालोद की तरफ जा रहा है। उपरोक्त सूचना पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता एवं सरकारी, एवं प्राईवेट वाहनों से थाने से रवाना हो मुखबीर के बताये हुए स्थान पर छीपाखेडा से पालोद जाने रास्ते पर पहच घेराबन्दी शुरू की। जहां पर घेराबन्दी के दौरान मुखबीर के बताये हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति आता नजर आया । मन थानाधिकारी विकमसिंह पु० नि० मय जाप्ता के घेराबंन्दी कर रेंज स्तर के चिन्हित वांछित अपराधी सुरेश पिता प्रभु बावरी उम्र 35 साल निवासी छीपाखेडा थाना मंगलवाङ जिला चितौडगढ को गिरपतार किया गया। उक्त वांछित अपराधी थाना हाजा का रेंन्ज स्तरीय टॉप टेन, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, अपराधी हो इसके खिलाफ थाना मंगलवाङ पर 02 प्रकरणों में धारा 299 जा.फौ. एवं 04 प्रकरणों में स्थायी वारंटीं तथा थाना डुंगला में 02 प्रकरणों में स्थायी वांरटी है।

Don`t copy text!