Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड-पीएचसी में समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर, मरीजों को करना पड़ता है इंतजार।

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। पीएससी में डॉक्टरों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण यहां के निवासियों को देर तक इंतजार करना पड़ रहा है जिसके कारण मरीज परेशान होते नजर आ रहे हैं। जबकि पीएचसी का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का है लेकिन यहां पर डॉक्टर 11:00 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हमारे संवाददाता एजाज अहमद उस्मानी ने सुबह 9:30 बजे जब मेड़ता रोड पीएचसी का दौरा किया तो वहां पर डॉक्टर तो दूर की बात है पीएचसी का एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। यहां तक की रिसेप्शन में मरीजों की पर्ची काटने वाले भी कर्मचारी नजर नहीं आए। जबकि इस समय सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की भीड़ चिकित्सालय में देखने को मिल रही है इसके बावजूद वह डॉक्टर जिनको भगवान का रूप माना जाता है वही समय पर ओपीडी में नहीं पहुंचते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का काउंटर खुला था लेकिन वहां पर भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। हमारे संवाददाता को चिकित्सालय में मरीजों ने लंबे इंतजार के बाद फोन पर सूचना दी जिसके बाद हमारे संवाददाता ने मेड़ता रोड पीएचसी का दौरा किया तथा वहां पर पीएचसी के किसी भी कर्मचारी को मौजूद नहीं पाया। यहां पर मौजूद मरीजों ने बताया कि ऐसा आज पहली बार नहीं हो रहा है हमेशा यहां पर 11:00 बजे पहले कोई भी पीएचसी के कर्मचारी मौजूद नहीं रहते हैं जिससे इनकी लेटलतीफी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अक्सर दुनिया में डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है लेकिन यही डॉक्टर अब मरीजों का विश्वास खोते जा रहे हैं। अगर पीएसी के डॉक्टरों का यही हाल रहा तो मरीजों का भगवान से विश्वास ही उठ जाएगा। वहीं कुछ मरीजों का कहना है कि इस समय जो देश में महामारी फैली हुई है उसके कारण डॉक्टरों को समय पर अपनी ड्यूटी पर आना चाहिए जिससे आमजन को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके। अन्यथा हमारी जिंदगी भी राम भरोसे ही है।

Don`t copy text!