मेड़ता रोड़-जरोड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनेगा 15 लाख की लागत से टिन शेड, ग्रामीणों ने दिया सहयोग।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड़।जारोड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड के निर्माण को लेकर शुरू किया गया मिशन अब पूरा होता नजर आ रहा है स्कूल में काफी समय से प्रार्थना स्थल पर टीन शेड की कमी महसूस हो रही थी तो व्याख्याता मोहम्मद अख्तर नदीम के मार्गदर्शन में अब तक इस स्कूल से पढ़कर निकले विद्यार्थी जो विभिन्न सरकारी सेवाओं में सेवारत हैं वह जो अपने निजी व्यवसाय में कार्यरत हैं उनका एक्स स्टूडेंट के नाम से करीब 2 माह पहले एक ग्रुप बनाया गया था और उसी के माध्यम से स्कूल में टीन शेड का निर्माण कराने हेतु सहयोग की अपील की गई थी जिस उम्मीद से यह ग्रुप बनाया गया था उनके अनुरूप शानदार सफलता भी मिली करीब दो माह में 1200000 रुपए की राशि दी भामाशाहों द्वारा टीन शेड निर्माण के लिए दी गई जिसमें से करीब ₹700000 की राशि प्राप्त हो चुकी है तथा टीन शेड का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया है। स्कूल परिसर में करीब 15 लाख रुपए की लागत से 6000 स्क्वायर फीट में टीशर्ट का निर्माण होगा इस स्कूल में करीब 20 साल से भामाशाह के सहयोग से करवाए गए कार्य की चर्चा की जाए तो अब तक करीब ₹10000000 के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं टीन शेड के निर्माण को लेकर विगत बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हनुमान राम दुगस्तावा अनिल जालोड़ा मोहम्मद अख्तर नदीम जीवनराम नेमाराम नेता राम हरेंद्र मनी राम सीता राम बाबू राम रामाकिशन श्रवण राम धुन महादेव नेमाराम रूगा राम विष्णु शर्मा उपस्थित थे इस अभियान को लेकर ग्रामीणों ने भी साथ दिया इस काम को लेकर हर वर्ग के लोग आगे आए और स्कूल में होने वाले इस विकास कार्य में सहयोग किया था।