Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेडा-भारी मात्रा में अवैध 7 क्विंटल 3 किलो डोडा चूरा पकड़ा, एक आईसर ट्रक जप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेडा@ डेस्क।
निम्बाहेड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रेंज उदयपूर हिंगलाजदान एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल चित्तौड़गढ़ द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, वृताधिकारी आशीष चौधरी वृत निम्बाहेड़ा के सुपरविजन में दिनांक 26.12.2021 को थानाधिकारी फूलचन्द टेलर मय जाप्ता द्वारा वण्डर चौराया पर नाकाबन्दी की जा रही थी दौराने नाकाबन्दी नीमच की तरफ से एक आईशर ट्रक कन्टेनरनुमा को रुकवा कर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम सुखपालसिंह पिता गुरबचनसिंह जट सिख (5 साल निवासी खडीयाल थाना साजली जिला सगरूर (पंजाब) होना बताया तथा खलासी साईड मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम सोहेब खां पिता भुरा खा मेवाती मुसलमान (20) निवासी वार्ड नम्बर 10 खां मोहल्ला मुण्डलाराम थाना कालुखेडा जिला रतलाम (एम.पी) होना बताया आईशर ट्रक कन्टेनरनुमा की नियमानुसार तलाशी ली गई तो 35 प्लासिटक के काले कटटे मिले जिनमें अधकुचला अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ मिला उक्त कटटों को कब्जे पुलिस लिया जाकर तोल किया तो कुल वजन मय वारदान के 7 क्विटंल 3 किलोग्राम हुआ। जिस पर आईशर ट्रक कन्टेनरनुमा को जब्त किया जाकर अभियुक्त सुखपालसिंह सोहेब खां को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त गण से जब्त शुदा अवैध अफीम डोडाचूरा की खरीद फरोक्त के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक फूलचन्द टेलर, हेड कांस्टेबल सुन्दरपाल, प्रमोद कुमार, हरविन्द्र सिंह, नरेश कुमार, विक्रम सिंह, गोपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नोट:- उक्त टीम द्वारा पिछले एक माह मे महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर द्वारा चलाये गये अभियान के तहत कुल 07 कार्यवाही कर 12 क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा चूरा व 3 किलो अफीम, 05 जिन्दा कारतूस 07 गाड़िया जब्त कर 10 अभियुक्त गण को गिरफतार कर तस्करो पर अकुंश लगाने में सफल रहे है।

Don`t copy text!