वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़ @डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से चित्तौड़गढ़ में सोमवार को क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में चित्तौड़गढ़ तथा जिले के अन्य कस्बों में कार्यरत 60 से अधिक मीडियाकर्मी भाग लेंगे। वार्तालाप का उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने प्रचार माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें।
सांसद सी पी जोशी प्रातः 10.30 बजे जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इस कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।
कार्यशाला के अन्य तकनीकी सत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को दी जाएगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में मीडिया की विशेष भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी।
Invalid slider ID or alias.