Invalid slider ID or alias.

अजयमेर-पृथ्वीराज स्मारक पर अजयमेरू 84 कोस परिक्रमा समिति द्वारा गुरूगोविन्द सिंह को किया गया नमन।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री रमेश लालवानी।
अजमेर। पृथ्वीराज स्मारक तारागढ पहाडी और गढ बिठली महादेव मन्दिर पृथ्वीराज स्मारक रोड पर अलग अलग दोनो जगह रविवार को प्रातः काल गुरू गोविन्द सिंह सिखो के दशम गुरू को उनके शहीदी के कारण और उनके पुत्रों को भी उनके द्वारा बाल्य अवस्था में ही शहीद होने के उपलक्ष में नमन किया गया।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी मदन गोपाल भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी के दो अल्प आयु के बचो की शहरादत समपूर्ण विश्व में आज भी महानता की मिसाल बनी हुई है।सरदार जरनैल सिंह ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह के द्वारा धर्म की रक्षा के लिए अपने चारो बच्चो का बलिदान दिया गया और उनका संदेश थ कि कडा.कन्गी,कच्छा और कृपाण धारण करेां।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप तरूण वर्मा और मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने नारे लगाकर गुरू गोविन्द सिंह अमर रहे,देश के शहीद अमर रहे,भारत माता की जय,गुरू गोविन्द सिंह के चारो साहिबजादे अमर रहे सहित अन्य नारे गुरू गोविन्द सिंह के बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर लोकेश सैनी,अशोक सोनी,राजेन्द्र सिंह पंवार,राजीव शर्मा,सत्यनारायण दग्दी,धन्ना सिंह, पवन सिंह,योगेश गुप्ता,प्रान्जल,मदन गोपाल भाटी, सत्यनारायण साहू, विनोद शर्मा, रूपेन्द्र शोभावत,सुरेन्द्र सिंह,बन्टी सेन, हंसराज,महेन्द्र सोमानी, अर्जुन खेराजानी सहित अनेक अन्य महिला पुरूषो, बच्चो ने शहीदो के चित्रो पर पुष्पांजली, करके केन्डिल जलाकर, नारे लगाकर भारत माता की जय,देश के शहीद अमर रहे,सम्राट पृथ्वीराज चैहान अमर रहे,जब तक सूरज चान्द रहेगा शहीदो का नाम रहेगा।आदि से नमन किया।

Don`t copy text!