वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। क्षेत्र में युरिया खाद बढ़ती कमी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब कस्बे के एक व्यापारी के यहां खाद कि ट्रक आई तो एकदम बाजार में मेले जैसा माहौल हो गया देखते ही देखते काफी भीड हो गई किसानों कि लाइन तलाब कि पाल तक पहुंच गई जिससे किसानो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कृषि विभाग से एग्रिकल्चर सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे, खाद व्यापारी को खाद वितरित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सावा पुलिस चौकी से जाप्ता पहुंचा, सावा पुलिस चौकी से मंगल धाकड़ ओर जीतराम, ग्राम साथिन ब्रजबाला तिवारी ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग किया ओर मोके पर उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.