वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल चिकारडा।
डूंगला। किशन करेरी पक्षी विहार इन दिनों प्रवासी पक्षियों का आशियाना बना हुआ है, जलीय पक्षियों कि कई प्रजातियों ने अपना आश्रय स्थल किशन करेरी तालाब को बनाया है। इन पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक व् विभाग के अधिकारी पहुंच रहे है। बुधवार को वन संरक्षक उदयपुर के राजकुमार जैन किशन करेरी व बड़वाई बर्ड वाचिंग व् स्थानीय संघठन ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी के सदस्यो से मिलने पहुंचे। यहाँ प्रवासी परिंदे नॉर्थेर्न शॉवलर, रेड कस्टर्ड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, यूरेशियन विजन, नॉर्थेर्न पिनटेल, गैडवाल, गोडविट कॉमन कूट, लेपविंग, इग्रेट्स, कोर्मोरेंट सहित विभिन्न स्थानीय प्रजातियों के पक्षी देखे। इस दौरान वन संरक्षक ने पक्षियों के लिए उपयोगी पोधो को बढ़ावा देने पर जोर दिया, साथ ही तालाब के संरक्षण पर भी चर्चा की। संघठन को पक्षी व पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छा कार्य करते हुए आगे बढ़ने कि प्रेरणा दी व् वन विभाग कि तरफ से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। सोसाइटी सदस्यों ने बताया कि आगामी दिनों में यहाँ नेचुरल लाईब्रेरी खोलना प्रस्तावित है। जिसमें प्रकृति से जुडी सैकड़ो पुस्तकों का संग्रह होगा और क्षेत्र में जागरूकता के नाम पर विधार्थियो व् युवाओ को पढ़ने हेतु ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी उपलब्ध करवाएगी। बर्ड वाचिंग के दौरान फोरेस्टर रविंद्र सिंह राणावत, वन रक्षक लक्ष्मण सिंह व स्थानीय सोसाइटी के सदस्य पुखराज त्रिवेदी, भैरु लाल पुरोहित, मोहन सिंह शक्तावत, श्यामलाल गुर्जर मौजूद रहे।