Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-दो दिवसीय एसडीएमसी- एसएमसी प्रशिक्षण का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। राउमा विद्यालय मे दो दिवसीय एसडीएमसी – एसएमसी प्रशिक्षण शुरु हुआ। स्थानीय विद्यालय में अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं राकेश कुमावत के मुख्य अतिथ्य मे दो दिवसीय एसडीएमसी – एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ । एम.टी. गोड लाल लसोड़ एवं संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि आकोला पीईईओ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के एसडीएमसी – एसएमसी सदस्य एवं प्रधानाध्यापक इस प्रशिक्षण में भाग ले रहें है। लसोड ने कहा कि विद्यालय के चहुमुखी विकास में विद्यालय के शैक्षिक भौतिक उन्नयन मे विद्यालय विकास समिति का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बच्चों के स्वर्वगीण विकास हेतु समुदाय या समाज की विद्यालय के साथ सक्रीय भागीदारी होना अत्यंत आवश्यक है। इससे अनुकूल शैक्षिक वातावरण बजने के साथ – साथ विद्यालय में आने वाली हर समस्या का समाधान हो सकता है। सदस्यों को उनके अधिकार के कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा कर विद्यालय में विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

Don`t copy text!