मेड़ता रोड़-किसान ने जिला कलेक्टर व उप निदेशक कृषि कार्यालय पर की शिकायत, अनपढ़ किसान को दे दिया एक्सपायर जीरा का बीज।
वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड।एक ओर जहां किसान महेगाई से परेशान है तो दूसरी ओर बाजार में बीच व्यापारियों की मनमानी जारी है।
ऐसा ही मामला रविवार को देखने काे मिला। मेड़ता रोड के निकटवर्ती ग्राम सेनणी के एक किसान को व्यापारी ने एक्सपायरी डेट वाला बीज थमा दिया। नतीजतन 20-25 दिन बाद भी बीज अंकुरित नहीं हुआ। किसान ने दुकानदार की शिकायत जिला कलक्टर व जिला कृषि कार्यालय में की है। व शिव शक्ति एग्रो सेल्स का लाइसेंस निरस्त करने व जीरे का बीज नही उगने के कारण हुवे नुकसान का आकलन करके भरपाई की मांग की।
किसान हनुमान ने बताया संखवास बस स्टैंड स्थित मै• शिव शक्ति एग्रो सेल्स से जीरा का बीज खरीदा था। करीब 16 बीघा में बीज की बुवाई की। 20 दिन बाद भी बीज अंकुरित नहीं हुआ। शंका होने पर बीज गांव के किसानों को दिखाया। किसानों ने बीज का पैक जांचा तो बीज एक्सपायरी डेट का था। इसकी शिकायत बीज दुकानदार से की तो वह दूसरा बीच देने से मना करने लगा। किसान ने कहा खेत तैयार करने में 60 हजार से अधिक का खर्च आया है। किसान पहले ही 2-3 सालों से मौसम के कारण फसलों की मार झेल रहे हैं। पीड़ित किसान ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
12बीघा में 60 हजार रुपए से अधिक आया खर्च-
किसान हनुमान ने बताया मंडी में जीरे के भाव अच्छे मिल रहे हैं। खेत को तैयार करने व बीज लेने तक 60 हजार रुपए से अधिक का खर्च आया है। बीज अंकुरित नहीं होने से खेत तैयार करने में लगी लागत भी नहीं निकल पाएगी। इससे राशि की बर्बादी हाेगी। हनुमान ने कहा किसान पहले ही फसलों की मार से जूझ रहे है। अब दुकानदारों द्वारा किसानों को एक्सपायरी डेट वाला बीज देकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।