Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड-जीआरपी ने किया ट्रेनों में बड़ी चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। परिवादिया सोनिया कवर निवासी कुचामन जिला नागौर ने जीआरपी थाना मेडतारोड में 26 नवंबर को एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें वह बताया गया कि वह दिनांक 26.11.2021 को ट्रेन जयपुर-सूरतगढ़ पैसेन्जर में कुचामन से डेगाना की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान कुचामन से तीन-चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े एवं मेरे सीट पर मेरे पास आकर बैठ गये यात्रा के दौरान मेरे से बातचीत करने लगे एवं मेरे छोटी गुडिया को बिस्किट खिलाकर जान-पहचान बढाई एवं मेरी सीट के नीचे रखे मेरे सुटकेश को उपर की उपर वाली सीट पर रख दिया। उक्त अज्ञात व्यक्तियों में से 02 व्यक्ति मेरे पास बैठ गये एवं दो व्यक्ति उपर वाली सीट पर मेरे सुटकेस के पास बैठ गये। उक्त सभी व्यक्ति मकराना स्टेशन पर उतर गये। मैंने घर जाकर अपना सुटकेस संभाला तो सुटकेस के लॉक लगा हुआ था, लॉक खोलकर चैक किया तो मेरे जैवरात नहीं मिले। मेरे सुटकेस में सोने के जेवरात (रखडी, शीशफूल, कानो के झूमके गले का लॉकेट, नथ) एवं अन्य सामान था, जो उन संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ट्रेन में उपर की सीट पर रखने के पश्चात चोरी छुपे मास्टर चाबी से सुटकेश खोलकर चोरी कर लिया गया। परिवादिया की रिपोर्ट पर जीआरपी थाना मेडतारोड ने प्रकरण सं. 39 / 21 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। ट्रेनों में लगातार सोने के जैवरात चोरी घटना को गंभीरता से लेते हुये राशि डोगरा यूडी, पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर द्वारा प्रेम सिंह उप अधीक्षक पुलिस जीआरपी जोधपुर के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें हेम सिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी जीआरपी थाना मेडतारोड़, हेड कांस्टेबलभोमाराम , लालचन्द , दीपेन्द्रपाल सिंह कांस्टेबल साईबर सैल, अनिल कुमार दिलीप कुमार, भवरलाल , रामस्वरूप, नाथुलाल, बुधाराम आदि की टीम गठित कर चोरों की गेंग का पर्दाफाश किया।
उक्त गैंग के सदस्य पैसेन्जर ट्रेनों में सफर करते है। सफर के दौरान विशेष तौर से अकेले यात्रा कर रही राजस्थानी वेशभूषा वाली महिलाओं के सामान की चोरी करने की नियत से रैकी करते हैं। गैंग के सदस्य महिला यात्रियों के सहयात्री बनकर बातचीत शुरू करते हैं एवं बातों में मशगुल कर शेष सदस्यों द्वारा आड़ लेकर मौका पाकर यात्रियों के बैग / सूटकेश को मास्टर चाबी से खोलकर उसमे रखे जैदरात चोरी कर सुटकेश को वापस बन्द कर यथास्थिति में रख कर ट्रेन से नीचे उतर जाते है। यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने सामान चोरी होने का तुरन्त पता नहीं चलता घर जाकर चैक करने पर चोरी होने का पता चलता है।टीम द्वारा घटना का पर्दाफाश करने हेतु किये गये प्रयास उक्त घटना का अंजाम देने वाले आरोपी पूर्णतया अज्ञात होने से मुल्जिमों की पहचान करना बहुत मुश्किल कार्य था विशेष टीम के सदस्य अनिल कुमार द्वारा बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में गश्त के दौरान तीन-चार व्यक्ति संदिग्ध नजर आये जिसकी सूचना जीआरपी चौकी नागोर के कांस्टेबल दिलीप कुमार को दी गई। दिलीप कुमार द्वारा रेल्वे स्टेशन नागौर से अनिल कुमार के साथ उक्त अपराधियों पर निरन्तर निगरानी रखते हुये विशेष टीम एवं साइबर सेल के कानि दीपेन्द्रपाल सिंह के सहयोग से रेल्वे स्टेशन मेडतारोड में पूर्ण नियोजित योजना से घेराबन्दी कर अपराधियों को दस्तयाब किया गया। उक्त गैंग के सदस्यों से तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात किया जाना स्वीकार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय पुत्र शिशुपाल सिंह जाति यादव उम्र 38 वर्ष निवासी देवीनगला जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश ,धमेन्द्र कुमान पुत्र झम्मन सिंह यादव उम्र 32 वर्ष निवासी नगलाकाशी पुलिस थाना हाथरस जक्शन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश, ललजीत पुत्र मनीराम जाति यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बिरामपुर पुलिस थाना कायमगंज जिला फरूखाबाद उत्तरप्रदेश, उपेन्द्र पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति यादव उम्र 32 वर्ष निवासी वीनामई पुलिस थानाअतरोली जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश शामिल हैं। चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Don`t copy text!