Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-एसएमसी एसडीएमसी प्रशिक्षण समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालसागर मैं 20 दिसंबर 21 दिसंबर 2021 को एसएमसी एसडीएमसी प्रशिक्षण के समापन समारोह में ग्राम पंचायत भूपालसागर सरपंच प्यार चंद भील, विधायक प्रतिनिधि लीलाधर जोशी, कन्हैयालाल वार्ड पंच अशोक कुमार वार्ड पंच रतन लाल मीणा, दक्ष प्रशिक्षक सुरेश कुमार विजयवर्गीय व्याख्याता किशन लाल गाडरी द्वारा समापन समारोह में आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण में विद्यालय विकास योजना में योगदान निर्माण कार्य में सहयोग मानक पीटीएम सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम शैक्षणिक उपलब्धि तथा एसएस अनुदान वित्तीय नियम लेखा प्रक्रिया के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में वरिष्ठ शिक्षक रतन लाल खटीक सागर ने चर्चा करते हुए बाल सरंक्षण वह जेंडर संवेदनशीलता के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले नाथू लाल मीणा, संगीता केशव दुबे अंबा लाल मीणा प्रवीण रेखा कुमार धर्मपाल कमलेश जगदीश चंद्र मीणा रूपलाल मीणा आशा सेन कालीबाई रतन लाल जाट सचिव लक्ष्मी नारायण व्यास ने सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम सेक्सी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालसागर के व्याख्याता हुकम सिंह चौहान गणपत लाल अग्रवाल बाबू लाल गाडरी शंकर लाल तेली डॉक्टर मदन लाल मेघवाल जिगर राजपुरोहित धर्मेश कुमार अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए एवं शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कैसे बड़ाए जाने पर चर्चा की। अंत में आभार किशन लाल गाडरी ने किया। संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन लाल खटीक ने किया।

Don`t copy text!