वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्री रमेश लालवानी।
अजमेर।अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस के अवसर पर जन सेवा समिति अजमेर और अजयमेरू सेवा समिति की सर्वधर्म समिति ने विश्व की समसत सरकारो से संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से समसत सरकारों से प्रवासी लोगो के मानव अधिकारों की सुरक्षा करने की मांग की है साथ ही उनको समस्त सुविधाऐं मुहैया करवाने की भी मांग की है। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने कहा कि मानव अधिकारो का किसी स्तर पर हनन नही होना चाहिये और हम सबको चाहिये कि सबको मानव अधिकारो के अनुसार सुविधाऐं प्रदान की जाती रहें।जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भोजन,जल की, वस्त्रो व आवास की व्यवस्था करने उनको खाने पीने की सुविधा मुहैया करवाने और उनके गंतव्य तक पहुचने तक शेल्टर होम में उचित प्रबंध के साथ रहने की व्यवस्थाऐ भी सरकारो को करनी चाहिये।सिस्टर केरोल गीता ने मानव अधिकारो का हनन रोकने और अभिव्यक्ति का अधिकार भी सबको मिलने की बात कही।सरदार बलबीर सिंह,अनवर हुसैन धोसी, फक्ष्रूद्वीन शाह,रोहित शर्मा, शराफत हुसैन धोसी,बद्वरूद्वीन कुरेशी,नितिन सिंह,सागर मीणा, गोविन्द लालवानी, महन्त टहलगिरी गोस्वामी, पुखराज जंगम, मानमल गोयल,श्रीमत उषा देवी जैन, कृष्णा शर्मा तथा अन्य ने मांग की है कि प्रवासी लोगो के मानव अधिकारो की सुरक्षा की व्यवस्था सरकारो को करनी चाहिये।
Invalid slider ID or alias.